रायपुर

चोरी ढाई करोड़ की और पुलिस ने दर्ज की 80 हजार की...!
18-Feb-2023 4:29 PM
चोरी ढाई करोड़ की और पुलिस ने दर्ज की 80 हजार की...!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी।
कमल विहार  सेक्टर-11 के ट्रांसर्फामर यार्ड में हुई करोड़ों की चोरी को लेकर पुलिस और आरडीए के बीच खींचतान चल रही है।एक तरफ आरडीए के अधिकारियों के अनुसार यार्ड से ट्रांसर्फामर और एलटी पैनल का लगभग ढाई करोड़ रुपए के उपकरण चोरी हुए हैं जो मौके पर दिखाई भी देता है तो दूसरी तरफ मुजगहन थाना पुलिस ने आरडीए की शिकायत पर सिर्फ 80 हजार रुपए का सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज की है।इस मामले में आरडीए के संचालक मंडल के सदस्य राजेंद्र पप्पु बंजारे ने कहा की पुलिस को शिकायत के अनुरूप एफआईआर लिखनी चाहिए तो दूसरी तरफ थाना पुलिस का कहना है की अधिकारियों से मेजरमेंट बुक की मांग की गई है?।जिसमें दर्ज भुगतान राशी के हिसाब से शिकायत दर्ज की जाएगी।वहीं इतनी बड़ी चोरी में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है।वहीं कुछ अधिकारी इसमें कोई जानकार आदमी का हाथ होने की आशंका जाहिर कर रह हैं । ये उपकरण हुए चोरी-7 ट्रांसफार्मर एलटी  पैनल, वाइंडिंग, केबल, ब्रेकर, आयल पैनल। इनसे 11 हजार वोल्ट की सप्लाई की जा सकती है।
 


अन्य पोस्ट