रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। बुजुर्ग पेंशनरों को तूता नया रायपुर में 25 फरवरी को राहुल गांधी के समक्ष प्रदर्शन की अनुमति देने से जिला प्रशासन ने इंकार कर दिया है।पेंशनर फेडरेशन ने लोकतांत्रिक अधिकार का हनन करने का आरोप लगाया है। पेंशनर्स ने बिना अनुमति के प्रदर्शन कर गिरप्तारी देने का फैसला किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन ने राहुल गांधी एवं बड़े नेताओं का ध्यान आकृष्ट कर केन्द्र के समान 38त्न महंगाई राहत देने के प्रस्ताव पर सहमति देने और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने की मांग को लेकर मुख्य सचिव से प्रदर्शन की अनुमति मांगा थी। इस पर जिला प्रशासन ने लिखित में प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि अनुमति नहीं देने के बावजूद पेंशनर अपने प्रदर्शन के निर्णय पर अडिग है और गिरप्तारी देने के लिए तैयार है।
फेडरेशन से जुड़े छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ डी पी मनहर, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जे पी मिश्रा तथा पेंशनर्स समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने प्रदेश पेंशनरों को 25 फरवरी को नया रायपुर में पहुँच कर प्रदर्शन में हिस्सा लेकर अपनी गिरप्तारी के तैयार होकर आने का अपील किया है।


