रायपुर

23 को शपथ लेंगे हरिचंदन
18-Feb-2023 3:50 PM
23 को शपथ लेंगे हरिचंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। 
छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल  विश्व भूषण हरिचंदन के 23 फरवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इससे पहले निवर्तमान राज्यपाल अनुसुईया उइके 20 तारीख को रायपुर आकर अगले दिन मणिपुर के लिए रवाना हो जाएंगी।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राज्यपाल के आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम, शपथ ग्रहण समारोह में सम्मानीय अतिथियों की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सुब्रत साहू समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट