रायपुर
सूचना आयुक्त की नियुक्ति जल्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। सरकार फिलहाल मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी)के पद पर नियुक्ति नहीं कर रही है। अलबत्ता, सूचना आयुक्त के पद के लिए रिटायर्ड आईएएस अफसर के नाम की सिफारिश की गई है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद आदेश जारी हो सकते हैं। संकेत है कि नए राज्यपाल के आने के बाद आदेश जारी हो सकते हैं।
रिटायर्ड एसीएस एमके राउत के हटने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली है। इसी तरह अशोक अग्रवाल की जगह भी सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति होनी है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों पदों के लिए आवेदन बुलाए थे। इनमें रिटायर्ड अफसरों, आरटीआई एक्टिविस्ट, और अन्य लोगों के कुल 90 आवेदन आए थे। बताया गया कि फिलहाल मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आए नामों पर विचार नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि बजट सत्र के बाद इस पर नियुक्ति हो सकती है।
दूसरी तरफ, सूचना आयुक्त के लिए रिटायर्ड अफसरों में से एक नाम तय किए गए हैं। चयन समिति की अनुशंसा के बाद राज्यपाल को भेजी गई है। सूचना आयुक्त के लिए रिटायर्ड आईएएस एके टोप्पो, उमेश अग्रवाल, नरेन्द्र शुक्ला सहित कई अफसरों के नाम हैं। कहा जा रहा है कि राज्यपाल के अनुमोदन के बाद आदेश जारी हो सकता है। वर्तमान में सूचना आयुक्त के रूप में मनोज त्रिवेदी, और धनवेन्द्र जायसवाल कार्यरत हैं।


