रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 फरवरी। भाजपा के कार्यकर्ता राजधानी शहर के 15 और ग्रामीण क्षेत्रों में 9 मार्गों पर दो घंटे का चक्का जाम किया। इसमें पूर्व सीएम डा रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, जयंती पटेल समेत शहर जिला भाजपा के सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।
इनमें फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर 1, सुंदर नगर चौक, बुढ़ापारा चौक बिजली ऑफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, खमतराई बाजार चौक, भनपुरी चौक, पचपेड़ी नाका चौक एवं लालपुर ओवरब्रिज।
वहीं जिले के देहात क्षेत्र में 9 स्थानों पर धरसींवा-चरोदा रोड, सारागांव तिराहा , डीडीयू तिराहा खरोरा, ग्राम भैंसा, मंदिर हसौद टोल प्लाजा के पास एवं राय देवता मंदिर के पास आरंग, अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम केंद्री के पास, सौरभ पेट्रोल पंप के पास तिल्दा एवं ग्राम तुलसी के पास चक्का जाम किया । इसके चलते भाठागांव बस स्टैंड, लालपुर चौक, फाफाडीह, तेलीबांधा आदि स्थानों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि इस जाम से मेडिकल वाहनों को छूट दी गई थी।
बिजी बीजेपी के धरना प्रदर्शन को लेकर रिंग रोड नंबर 1 पर चक्का जाम होने से रायपुर के नए बस स्टैंड भाटा गांव ओवर ब्रिज के पास लंबा जाम लग गया जिसके चलते यात्री परेशान होते रहे यह जाम लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक यहां पर रहा यात्री बसों के फंसने के कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा कई लोग सफर पर निकले थे कि उनको जानकारी होने पर की बसें यहां पर नहीं रुकेगी उनको 1:30 से 2 किलोमीटर तक पैदल जाकर बसों में बैठ रहे हैं कुशालपुर चौक से लेकर पचपेड़ी नाका तक का यह जाम लोगों को हैरत और परेशानी में डालने वाला है रायपुर डीएसपी ट्राफिक से फोन पर बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि आज बीजेपी का रिंग रोड नंबर 1 पर चक्का जाम किया गया है जिसके कारण यह समस्या है शहर की मुख्य मार्गों में दिखाई दे रही है इसके लिए यातायात पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है
रिंग रोड नंबर 1 पर चक्का जाम होने से रायपुर के नए बस स्टैंड भाटा गांव ओवर ब्रिज के पास लंबा जाम लग गया जिसके चलते यात्री परेशान होते रहे यह जाम लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक यहां पर रहा यात्री बसों के फंसने के कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा कई लोग सफर पर निकले थे कि उनको जानकारी होने पर की बसें यहां पर नहीं रुकेगी उनको 1: 30 से 2 किलोमीटर तक पैदल जाकर बसों में बैठ रहे हैं कुशालपुर चौक से लेकर पचपेड़ी नाका तक का यह जाम लोगों को हैरत और परेशानी में डालने वाला है । डीएसपी ट्राफिक ने बताया कि चक्का जाम के कारण यह समस्या है शहर की मुख्य मार्गों में दिखाई दे रही है इसके लिए यातायात पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।






