रायपुर

टाटीबंध में बेतरतीब खड़े ट्रकों का 30 हजार चालान काटा
17-Feb-2023 6:54 PM
टाटीबंध में बेतरतीब खड़े ट्रकों का 30 हजार चालान काटा

रायपुर, 17 फरवरी। ट्रैफिक पुलिस ने टाटीबंध इलाके में यातायात बाधित करने वाले 5 ट्रक और ड्राइवर के विरुद्ध धारा 283 के तहत कार्रवाई की।आमानाका क्षेत्र के टाटीबंध चौक के आसपास लगातार हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए गुरुवार को अभियान चलाया। इस दौरान टाटीबंध चौक के आसपास ट्रेलर क्रमांक जीजे-06-डीटी- 4451, ट्रक क्रमांक सीजी -10-एयू-7988, कंटेनर क्रमांक सीजी-04-एनजे-3143, पिकअप अशोक लीलैंड सीजी-23-जे-8800 एवं ट्रक क्रमांक सीजी-04-एनएक्स-7095 के ड्राइवरों ने  रोड में गलत तरीके से खडी कर दिया था। इससे यातायात  बाधित कर आमजनों की  आवाजाही की असुविधा होने पर इन चालकों  के विरुद्ध थाना आमानाका में धारा 283 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 25 की कार्यवाही कर  30 हजार जुर्माना किया।


अन्य पोस्ट