रायपुर

ठाकरे विवि के कुलसचिव डॉ. बहादुर हटाए गए, खरोरा के एपी ओझा नियुक्त
17-Feb-2023 6:52 PM
ठाकरे विवि के कुलसचिव  डॉ. बहादुर हटाए गए, खरोरा के एपी ओझा नियुक्त

रायपुर, 17 फरवरी। उच्च शिक्षा विभाग ने पत्रकारिता विवि के कुलसचिव डा. आनंद शंकर बहादुर की प्रतिनियुक्ति खत्म करते हुए आयुक्त उच्च शिक्षा इंद्रावती भवन में संलग्न किया गया है। पाटन कालेज के सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी- डॉ. बहादुर, सितंबर- 2019 में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किए गए थे। उसके बाद से लगातार उनका विवि में विरोध होता रहा है। विवि के डॉ. शाहिद अली ने उनकी नियुक्ति पर न केवल आपत्ति दर्ज कराई।

 


अन्य पोस्ट