रायपुर
वीणा श्रीनिवास ने सीपीएमजी का पद संभाला
17-Feb-2023 5:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 फरवरी। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल की नवनियुक्त मुख्य पोस्टमास्टर जनरल वीणा आर श्रीनिवास ने पदभार संभाल लिया है। वह, महाराष्ट्र परिमंडल से स्थानांतरित होकर आईं हैं। श्रीमती वीणा, छत्तीसगढ़ में तीसरी महिला सीपीएमजी होंगी।1991 बैच की आईपीएस, श्रीमती वीणा , अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं। इससे पहले विधान चंद्र राय गुरुवार को कोलकाता परिमंडल के लिए रिलीव हो गए।————
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


