रायपुर

नशीले टेबलेट्स और रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार
17-Feb-2023 5:09 PM
नशीले टेबलेट्स और रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 फरवरी।
प्रतिबंधित नशीले टेबलेट एवं रिवॉल्वर के साथ  पुलिस ने मीत चौधरी  को गिरफ्तार किया है। वह  सिंचाई कॉलोनी राजातालाब पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके पास से 80 हजार रुपए कीज्ञ कुल 340 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स जब्त की गई है। तलाशी के दौरान मीत की एक्टिवा वाहन के डिक्की से एक रिवॉल्वर  जिन्दा कारतूस  कुल कीमत 1.20 लाख  जब्त किया गया। मीत से रिवॉल्वर प्राप्त करने के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। सिविल लाईन में धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।

 


अन्य पोस्ट