रायपुर

चोरी का कबाड़ खरीदने व बेचने वाले 5 को जेल पांच लाख का लोहा जब्त
17-Feb-2023 5:08 PM
चोरी का कबाड़ खरीदने  व बेचने वाले 5 को जेल  पांच लाख का लोहा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 फरवरी। रायपुर जिले के कबाडिय़ों व यार्ड संचालकों के खिलाफ पुलिस ने  गुरुवार को तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान स्पंज आयरन, सेंटरिंग प्लेट, आयरन पैलेट, सरिया बरामद किया। इनसे करीब 5 लाख  लोहे का कबाड़ जब्त किया है।
 वहीं चोरी का सामान खरीदने व बेचने वाले 5 आरोपियों को जेल  भेजा गया। साथ ही सभी कबाडिय़ों व यार्ड संचालकों को चोरी का माल नहीं खरीदने और बेचने वालों की तत्काल पुलिस में शिकायत करने की  हिदायत दी।

पुलिस ने  उरला क्षेत्र में कबाड़ी मोह. शाहिद के यार्ड सहित अन्य 02 स्थान पी.बी ढ़ाबा के बाजू 06 लाईन रोड एवं रिंग रोड नं. 03 वालिया यार्ड रोड के पास अवैध रूप से वाहन में रखें लोहे के कबाड़, सरिया कुल वजन वाहन सहित वजनी करीबन 10 टन जुमला कीमती करीबन 3,74,000/-रू जप्त किया गया।

धरसींवा कू तरपोंगी टोल नाका के पास अवैध रूप से चोरी की ट्रक वाहन में चोरी का स्पंज आयरन वजनी 4 टन जुमला कीमत1.80लाख रू जप्त किया गया। खमतराई के कबाड़ी सूरज साहू के यार्ड में अवैध रूप से रखें स्पंज आयरन वजनी करीबन 4 टन कीमत 12 हजार रूपए, जप्त किया गया।

 इस प्रकार 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. के तहत अग्रिम कार्यवाही किया गया।

 


अन्य पोस्ट