रायपुर

वन वृक्षारोपण को घेरे 44 बंडल लोहे की जाली चुराने वाले 4 गिरफ्तार
17-Feb-2023 5:07 PM
वन वृक्षारोपण को घेरे 44 बंडल लोहे की जाली चुराने वाले 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 फरवरी।
अभनपुर इलाके के ग्राम उल्बा में पेड़ों की सुरक्षा में लगी लोहे की जाली के 44 बंडल चोरी करने वाले 4 युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

इनके पास से चुराए गए 20 बंडल लोहे के जाली एवं  टाटा मैजिक जब्त  किया गया है। इनकी कीमत 1.50 लाख रूपये बताई गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर  धारा 379, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है । 
 वन विकास निगम रायपुर बार नयापारा परियोजना मंडल रायपुर में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल रूपेश टंडन ने अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  ग्राम उल्बा राखी में वृक्षारोपण किया गया है, जिसे जालीदार लोहे का तार सीमेंट पोल पर लगाकर घेरा गया है। बुधवार को

प्रात: करीबन 6  बजे चौकीदार जब ड्युटी पर आया तो बताया कि  तार घेरा को खोलकर कोई अज्ञात लोग 44 बंडल घेरा तार जाली को खोलकर ले गए है। 

रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल के दौरान मिली जानकारी पर टिकरापारा रायपुर निवासी विक्रम धनगर को  पकड़ा। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने तीन साथियों प्रमोद बारले, सोनू सिंग एवं नीलकमल सिंह के साथ मिलकर  चोरी  स्वीकारी। इस पर  पुलिस ने उन तीनों को भी पकड़ा । इनमें विक्रम पाल धनगर उम्र 32 साल निवासी बकरा मार्केट संजय नगर वार्ड  टिकरापारा,प्रमोद बारले  उम्र 19 साल निवासी आमनेर भाटापारा बस्ती  बानपुर, सोनू सिंह चौहान उर्फ दाऊ  उम्र 35 वर्ष निवासी संजय नगर बकरा मार्केट, नीलकमल सिंह उर्फ नीलू उम्र 40 वर्ष निवासी ब्लॉक नंबर एक मकान नंबर 002 सेक्टर 30 नया रायपुर निवासी है।

 


अन्य पोस्ट