रायपुर

निगम की स्वच्छता जागरूकता रैली
16-Feb-2023 4:24 PM
निगम की स्वच्छता जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी। 
निगम जोन क्रमांक 01 के  वार्ड नम्बर 18 की पार्षद श्रीमती कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन के नेतृत्व में तिलक नगर, एकता नगर, जनता कॉलोनी गुढिय़ारी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई।
जोन कमिश्नर  एनआर चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता सुभाष चन्द्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव सहित सम्बंधित स्वच्छता कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति में विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों के भिन्न मुख्य मार्गो में चलाया गया। वार्डवासियों को गीला, सूखा कचरा, घरेलू खतरनाक अपशिष्ट, सेनेटरी वेस्ट अलग -अलग कर डोर टू डोर कलेक्शन वाहन में देने की जानकारी देकर  वार्ड सहित निगम जोन नम्बर 1 सहित राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाकर राष्ट्रीय स्वच्छता रेंकिंग में श्रेष्ठतम स्थान दिलवाने में सहभागिता दर्ज करवाने  रैली निकाल जागरूक बनाया गया।
 


अन्य पोस्ट