रायपुर

24 तक छत्तीसगढ़ को कुछ और ट्रेनों का फायदा
16-Feb-2023 4:23 PM
24 तक छत्तीसगढ़ को कुछ और ट्रेनों का फायदा

सिकंदराबाद के पास बन रही तीसरी लाइन, कई ट्रेनों का मार्ग बदला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी। 
  सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मकूड़ी-विरूर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 24 तक  किया जाएगा।इस वजह से दपूमरे  से संबंधित कुछ ट्रेनों की आवाजाही  प्रभावित रहेगी । जो  इस प्रकार है:-
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

15 से 24 फरवरी, तक  20805  विशाखापटनम–नईदिल्ली एक्सप्रेस, राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर-ग्वालियर से नहीं  विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी । वापसी की 15 से 24 फरवरी,  तक  20806 नईदिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस  भी इसी रूट से चलेगी।

16 से 23 फरवरी,  तक 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर-ग्वालियर  के स्थान पर विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर और 19 फरवरी,  को  वापसी में 20804 एक्सप्रेस  भी इसी  रूट से  अहमदाबाद-सूरत- होकर चलेगी ।

19 फरवरी, को 20819/20820 पूरी-ओखा- पुरी एक्सप्रेस ट्रेन खुरधा रोड-विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-बडनेरा जंक्शन-सूरत  के स्थान पर विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर आएगी,जाएगी ।

15 से 24 फरवरी,  तक ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन सूरत-बडनेरा जंक्शन-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापटनम-खुरधा रोड  रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़- रायगड़ा-विजयनगरम जंक्शन होकर चलेगी ।

17 से 24 फरवरी,  तक 07256  सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस  काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया-झारसुगुड़ा  के बजाय  विकाराबाद - परली वैजनाथ-  पूर्णा -अकोला-वर्धा-नागपुर होकर चलेगी ।

15, 20 एवं 22 फरवरी को  03253 पटना -सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन इसी रूट से लौटेगी।

15 एवं 22 फरवरी,  को  07255  हैदराबाद -पटना एक्सप्रेस  सिकंदराबाद-काजीपेट-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-रांची  मार्ग के स्थान पर मेडचर्ल-निज़ामाबाद - मुदखेड़ -आदिलाबाद-  माजरी जंक्शन होकर चलेगी ।
 


अन्य पोस्ट