रायपुर
रायपुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के आंदोलन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आरटीई का काम पूर्व की तरह संचालक लोक शिक्षण को पुन: सौंप दिया है। इसे संचालक समग्र शिक्षा को दिया गया था जिससे विवाद की स्थिति उभर आई थी। 900 स्कूल संचालकों ने मंगलवार को प्रदेश भर के अधिकारियों को गुलाब फूल और आज काली पट्टी लगाकर विरोध जताया था।
चिकित्सा संघ की प्रमुख सचिव से कार्रवाई की मांग
रायपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर में घटित आपराधिक कृत्य के विरुद्ध स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ प्रमोद तिवारी, महासचिव डॉ के के शोरी ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर मंगलवार को डा. वर्मा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।


