रायपुर

शहर की अलग-अलग इलाकों से कार, बाइक और एक्टिवा पार
16-Feb-2023 3:34 PM
शहर की अलग-अलग इलाकों से कार, बाइक और एक्टिवा पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी।
  चोरों ने चार अलग अलग घटनाओं में कार, बाइक, एक्टिवा और एलपीजी सिलेंडर पार कर दिए। पुलिस मामले दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।
पहली चोरी डीडी नगर इलाके से हुई। पूजा किराना स्टोर के पास हाउस नंबर 4 निवासी सतीश कात्यायन की टाटा नेक्सान कार नंबर सीजी 17- केटी 7371 गुरुवार 10 फरवरी को चोरी चली गई। सतीश ने एक सप्ताह बाद कल बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से 12 तारीख की रात 1से सुबह 8 बजे के बीच टिकरापारा स्थित रावतपुरा कालोनी फेज -1 में एक सूने मकान का ताला टूटा। यह मकान दुष्यंत जायसवाल का है। अज्ञात चोर घर से डीवीआर, 2 एलपीजी सिलेंडर, स्पेलंडर बाइक सीजी 4- सीडी 1716 कुल कीमत 35 हजार ले भागे।

इससे पहले दिसंबर अंत में हुई दो चोरियों की है रिपोर्ट कल दर्ज कराई गई है। खमतराई पुलिस ने बताया कि धनलक्ष्मी नगर भनपुरी निवासी पुष्पेंद्र चंद्रवंशी की हीरो शाइन बाइक एमपी 19- एमजे 8821और जनता कालोनी गुढिय़ारी निवासी देवेंद्र बैरागी की एक्टीवा सीजी 04-एन एन 9809 को ब्रह्मपुरी से चुरा ली गई। यह चोरी 26 दिसंबर की शाम 5.30 बजे की है। पुलिस दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
-------------


अन्य पोस्ट