रायपुर
घर के बजाए होटलों में रहता था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी। पार्सल ब्वॉय बनकर ठगी करने वाले शातिर ठग सैय्यद आसिफ अली गिरफ्तार कर लिया गया है। आसिफ रायपुर एवं दुर्ग में लगभग 30-35 ठगी कर चुका है।
देवेंद्र नगर निवासी प्रीत आहुजा की रिपोर्ट पर पतासाजी कर पुलिस ने आसिफ को पकड़ा।दर्ज प्रीत की लेट्स सेलिब्रेट नाम से सेक्टर 04 देवेन्द्र नगर में दुकान है। बीते 21 अक्टूबर को दोपहर 03.00 से 03.30 बजे के मध्य एक अज्ञात मोबाईल नम्बर 8962560702 के धारक ने अपना नाम डॉ.राजेन्द्र वर्मा और यशोदा अस्पताल का डॉक्टर होना बताया। और कहा कि ब मेरा अस्पताल आपकी दुकान के बाजू में है, और मैं अस्पताल में नहीं हूं। मेरा एक पार्सल आया है जिसमे मरीज की आवश्यक दवाईयां है उसको तुरंत फ्रिज में रखना है मुझे मालूम है कि आपकी दुकान में फ्रिज है,। सैययद आसिफ अली नाम का पार्सल ब्वाय आप से अभी मिलेगा।उससे दवाई लेकर उसे 2000/-रूपये नगद दे देना। मैं शाम को से दवाई ले लूंगा और 2000 रूपए वापस कर दुंगा। जिस पर प्रीत ने वैसा ही किया। लेकिन रात्रि 08.30 बजे तक किसी के द्वारा पार्सल नहीं करने और यशोदा अस्पताल में कोई डॉ.राजेन्द्र वर्मा के नाम से डॉक्टर नहीं होने जानकारी पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में धारा 420 भादवि. का अपराध दर्ज कराई।
इसी प्रकार सरस्वती नगर के चौबे कालोनी निवासी ललित मोहन अग्रवाल की बहू सोनल अग्रवाल से चार दिन पहले ने किसी ने फोन पर स्वयं को डॉक्टर और स्वयं को अस्पताल न होना बताया और पार्सल लेने के नाम पर दो हजार रुपए ले गया। दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सभी प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ, काल आए मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग और मुखबीर की मदद से नयापारा गोलबाजार निवासी सैय्यद आसिफ अली को पकड़ा । वह वर्तमान में रायपुर के अपने घर में न रहकर अलग-अलग स्थानों में रह रहा था।


