रायपुर

हीरो की स्कूटर जूम छत्तीसगढ़ में लॉन्च
15-Feb-2023 4:49 PM
हीरो की स्कूटर जूम छत्तीसगढ़ में लॉन्च

रायपुर, 15 फरवरी। मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की 110 सीसी स्कटर-ज़ूम छत्तीसगढ़ की प्रथम डीलरशिप छत्तीसगढ़ हीरो में लॉन्च किया । हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर की श्रेणी को फिर से परिभाषित कर रही है और इसने स्कूटर सेगमेंट में तकनीक से लैस अपने सफर के नए चरण को पेश किया है

इस मौके पर छत्तीसगढ़ हीरो के संचालक  सुभाष धुप्पड़  ने बताया कि हीरो ज़ूम की 110 सीसी श्रेणी में एक नया रूप और डिजाइन पेश किया गया है। इंडस्ट्री में पहली बार नए फीचर के रूप में  कॉर्नरिंग लाइट और सेगमेंट में पहली बार नए फीचर्स, बड़े और चौड़े टायर और 110 सीसी सेगमेंट में तेज रफ्तार के साथ यह स्कूटर अपने ओनर्स को बेमिसाल गतिशालता के अनुभव की गारंटी देता है।

कॉर्नरिंग लाइटञ्जरू ने हीरो ज़ूम के साथ 110 सीसी सेगमेंट में अपना डेब्?यू किया है। यह अपने ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। जब स्कूटर सवार टर्न ले रहा होता है या किसी संकरी जगह से गुजर रहा होता है तो कॉर्नर लाइट अपनी बेजोड़, चमकदार और साफ प्रकाश से अंधेरे कोनों को भी जगमगा देता है। इससे राइडर को सडक़ पर कोनों में दिख रही साफ रोशनी से काफी फायदा होता है और रात के समय इस स्कूटर पर सुरक्षित सफर सुनिश्चित होता है।

ज़ूम शक्तिशाली बीएस-6 अनुकूल इंजन के साथ आता है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प की क्रांतिकारी आई3एस टेक्?नोलॉजी (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम)  का फीचर है। नया डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लुटुथ कनेक्टिविटी और साइड-स्टैंड इंजन-कट-ऑफ स्कूटर की टेक्निकल प्रोफाइल में नए आयाम जोड़ता है।  

यह स्कूटर तीन वैरिएंट्स- शीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क में आता है। हीरो ज़ूम स्कूटर देश भर में हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप्?स पर उपलब्ध है। स्कूटर के तीनों वैरिएंट्स में एलएक्स-शीट ड्रम की शुरुआती कीमत 72499/- रुपये रखी गई है।


अन्य पोस्ट