रायपुर

सामाजिक विसंगतियों को उजागर करते नाटक वायरस का मंचन
15-Feb-2023 4:47 PM
सामाजिक विसंगतियों को उजागर करते नाटक वायरस का मंचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 फरवरी।
आदर्श नागरिक कल्याण समिति की ओर से नाटक वायरस का मंचन चौबे कॉलोनी स्थित वीरांगना ऑडिटोरियम में हुआ। इस नाटक में सामाजिक विसंगतियों को वायरस से जोड़ा गया, कोरोना कॉल में लॉकडाउन स्थिति में अलग-अलग धर्मों के अनुयाई भटक कर एक दलित के घर में शरण लेने पहुंच जाते हैं दलित की बेटी मुस्लिम पंडित और सरदार अन्य धर्म के लोग वहां ठहर जाते हैं वहां एक शराबी भी आश्रय लिए रहते हैं, कोविड लॉकडाउन में नाटक में सामाजिक विसंगतियों को वायरस से जोड़ा गया है इसमें सामाजिक बुराई जातिवाद भेदभाव छुआछूत सामाजिक विषमता आदि पर कटाक्ष किया गया।

वायरस के मंचित नाटक में कफ्र्यू और लॉकडाउन मे दलित के घर में पंडित, मुस्लिम सरदार ,सहित अन्य धर्म के लोग आश्रित के रूप में जगह पाते हैं सामाजिक बुराई छुआछूत और पु पंडित पानी और खाना खाने के से बचने के लिए उपवास का पंडित बहाना बनाते हैं जिसे दलित की लडक़ी  इंसानियत की रूढी परंपरा के तोडऩे की बात पर जोर देती है कहानी उपवास का बहाना बनाकर जल और भोजन खाने से इनकार करते हैं किंतु दलित की बेटी की समझाइश के बाद पंडित बेमन से खाना और जल पीते हैं। इस तरह कर्फ्यू में भी सामाजिक बुराइयों की तरफ छुआछूत की तरफ इशारा करते हुए कोरोना वायरस नाटक का मंचन निर्देशन भरत वेद रूप सज्जा उमाकांत खरे, नव कृष्णदास, प्रकाश कुमार कश्यप ,महेंद्र लेदर,नाटक संगीत संयोजन भरत वेद, शांतनु भट्टाचार्य ,गीतकार कबीर दास  आर्गन वादक देवेंद्र पसेरिया, शांतनु भट्टाचार्य, तबला वादक अनुरुद्ध असरेठ,अभिषेक कुमार आज रेट आक्टोपैड वादक अभिषेक कुमार ग्राम पटेल महेंद्रगढ़ ने मंचित किया था सुसज्जित किया।
 


अन्य पोस्ट