रायपुर
फर्जी कुरियर कंपनी बिना आर्डर के भेज रही पार्सल
15-Feb-2023 4:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 फरवरी। ठगी का तरीका पुराना है लेकिन ट्रेंड में है। सायबर सेल के अधिकारी रोहित मालेकर ने लोगों को सजक करते हुए बताया कि आपके पास कोरियर बॉय पर्सहल लेकर आता है, आपको लगता है की आपने तो ऑनलाइन कोई शॉपिंग की ही नहीं है तो डीलिवरी आई कैसे , आप डिलीवरी बॉय को बताएँगे की मैंने तो शॉपिंग की नहीं है,और न ही कोई आर्डर मंगाया है, ऐसे मौके पर आपसे आपसे कहा जायेगा की अगर आपने आर्डर नहीं किया है ,लेकिन पार्सल तो आपके नाम से है ,इसलिए आपको आर्डर केंसल कराने के लिए एक ओटीपी शेयर करना होगा, अगर आप ओटीपी शेयर करते हो तो आपके खाते से पैसे कट जाते है ध्यान रहे, बिना ऑर्डर के पार्सल मिलने पर डिलीवरी बॉय से किसी प्रकार की कोई व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी साझा न करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


