रायपुर
अंतराष्ट्रीय ख्याति के आर्थोपेडिक डॉक्टर देंगे सेवाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 फरवरी। रायपुर नागरिकों को बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ अनुभवी व दक्ष डाक्टरों की सेवाएं उपलब्ध हो उसके इस दिशा में रामकृष्ण केयर अस्पताल ने एक और अहम कदम आगे बढाते हुए मुंबई नी फूट, एंकल (एसकेएफएसी) क्लोनिक की शुरूआत करने जा रहा है। जिसमे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आर्थोपेडिक डॉक्टर प्रदीप मुनोत की सेवाएं हर माह के दूसरे बुधवार को उपलब्ध रहेंगी।
यह जानकारी पत्रकार वार्ता में रामकृष्ण केयर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर संदीप दवे और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज धाबलिया ने दी। इस अवसर पर उनके साथ आर्थोपेडिक सर्जन पैर, टखने और स्पोट्स मेडिसीन के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रदीप मुनोत भी उपस्थित थे। डा दवे ने बताया कि आर्थोपेडिक सर्जरी शासकीय अस्पतालों के साथ बड़े निजी अस्पताल में उपलब्ध है। लेकिन रामकृष्ण केयर अस्पताल में प्रारंभ हो रही मुंबई नी फूट, एकल (एमएफएसी) क्लोनिक में रखने की कई विशेष सर्जरी फ्लैट पैर, गोखरू, डायबिटिक पैर, रुमेटोइड गठिया, हैमर टो, क्लॉटो, टखने की मोचटखाने की विशेष सर्जरी अब रामकृष्ण केयर अस्पताल में संभव हो सकेगी। डॉ प्रदीप मुनोत माह के प्रत्येक दूसरे बुधवार को मरीजों की जांच परीक्षण और ऑपरेशन के लिये उपलब्ध रहेगे।
डॉ. प्रदीप मुनोत अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त और देश के शीर्ष सुपर विशेषज्ञ हैं तथा पैर और टखने के आर्थोपेडिक सर्जनों में उनका नाम शुमार है।
डॉ मूनॉट ने पैर और टखने की कई विशेष सर्जरी की है जैसे कि फ्लैट पैर, गोखरू, डायबिटिक पैर, रुमेटोइड गठिया, हैमर टो, क्लॉटो, टखने की मोचटखने की उन्होंने भारत में पहली बार टोटल एकल रिप्लेसमेंट सर्जन की है और उनके पास है इस सर्जरी की सबसे बड़ी श्रृंखला।
डॉ पंकज धाबलिया ने बताया की डॉ प्रदीप मुनोत अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त और देश के शीर्ष सुपर विशेषज्ञ हैं तथा पैर और टखने के आर्थोपेडिक सर्जनों में उनका नाम शुमार है। उनके पास यूएसए, यूरोप और यूके जैसे देशों के नामचीन अस्पतालों मे अपनी सेवाएं देने का लंबा अनुभव है।


