रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 फरवरी। मंगलवार शाम हड़ताल को लेकर सरकारी दफ्तर में अधिकारी और कर्मचारी के बीच मारपीट हो गई। दादागिरी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ डॉक्टर प्रणव वर्मा ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साथ ही सरकारी काम में व्यवधान करने के साथ-साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि सीएमएचओ कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और अधिकारियों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान डॉक्टर प्रणव वर्मा के नाक और हाथ के उंगलियों में चोट आई है. वहीं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एस एस सोनी ने भी डॉक्टर वर्मा पर मारपीट करने के आरोप लगाया है।
गोल बाज़ार थाना प्रभारी योगेश कुमार कश्यप ने कहा, सरकारी कार्यालय में मोबाइल चेक करने के नाम पर मारपीट होने की शिकायत दोनों पक्षों से की गई है।आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी। डाक्टरी मुलाहिज़ा के बाद कार्रवाई की जाएगी।


