रायपुर

चौबे ने ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ
15-Feb-2023 3:47 PM
चौबे ने ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रायपुर, 15 फरवरी। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का, किसानों को पॉलिसी का वितरण कर शुभारंभ किया। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत पॉलिसी दी गई। इसके साथ ही आज 15 फरवरी से जिला स्तर पर सांसद, विधायक या कलेक्टर द्वारा पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित कृषकों को कुल 2 लाख 23 हजार 873 तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत कुल 13 हजार 487 कृषकों को पॉलिसी बीमा कंपनी द्वारा वितरित की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट