रायपुर
राजधानी के साथ पटवारी बदले
14-Feb-2023 6:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 फरवरी। पिछले सप्ताह विशेष राजस्व शिविर के बाद कलेक्टर एवं पदेन उप सचिव डा. सर्वेश्वर भूरे ने रायपुर के सात पटवारियों को इधर से उधर किया है। बताया गया है कि इनके खिलाफ नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के विवाद, आवेदन लंबित रखने की शिकायतें थीं। आदेश अनुसार भूमिका जैन को मोवा से हटाकर सेरीखेड़ी भेजा गया है। हाल में मोवा में एक कारोबारी की जमीन घोटाला फूटा था। इसी तरह से हुकुम प्रसाद शर्मा को सेरीखेड़ी से मोवा, मुरली मनोहर वर्मा धरसीवां से पंडरीतराई, वीरेंद्र झा पंडरीतराई से टाटीबंध, भावेश वर्मा, नरेंद्र पांडे को एक दूसरे की जगह कोटा- धरसीवां, राजतिलक गेंडरे को पहनं 13 के साथ 11 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


