रायपुर

बिना अनुमति निर्माणाधीन दुकानों को निगम ने किया सील
14-Feb-2023 5:57 PM
 बिना अनुमति निर्माणाधीन दुकानों को निगम  ने किया सील

रायपुर, 14 फरवरी। बिना अनुमति निर्माण कराये जाने पर  जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग ने चौबे कालोनी में दो दुकानों को सील कर दिया है। ये दुकानें जिला सहकारी बैंक शाखा के सामने आर. भालेकर बनवा रहे हैं।जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय के नेतृत्व सहायक अभियन्ता  शरद देशमुख सहित कर्मचारियों ने सीलबंद किया।


अन्य पोस्ट