रायपुर

आनलाइन ठगी और गबन में गवाएं 51 लाख से अधिक
14-Feb-2023 4:42 PM
आनलाइन ठगी और गबन में गवाएं 51 लाख से अधिक

फोन-पे कस्टमर केयर कर्मी ने निकाले 7 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी। 
राजधानी के ग्रामीण इलाकों में ठगी और गबन के तीन अलग अलग मामलों में 51 लाख रूपए से अधिक रूपए से हाथ धो बैठे। पुलिस इन मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की पतासाजी कर रही है।
 पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला निवासी सुनील जैन रामदेव सेल्स के नाम से दुकान है। उनके यहां ईश्वर वर्मा सेल्समैन का काम करता था। सुनील जैन की रिपोर्ट के अनुसार 20 मार्च से 25 जून 22 के दरम्यान ईश्वर दुकान में बिक्री से हुई आय के 37.80 लाख रूपए गबन किया। वह यह रकम हासिल कर फर्जी बिल जमा करता था। सुनील की रिपोर्ट पर सेजबहार पुलिस  धारा 420,406 के तहत दर्ज कर ईश्वर को तलाश रही है।

इसी तरह से जोरा नेवरा स्थित अजय फिलिंग स्टेशन में कार्यरत विजय सिंह , पेट्रोल पंप की बिक्री रकम 6.8 लाख रूपए का गबन किया। पंप मालिक जिंद हरियाणा निवासी वजीर सिंह ने बीते गुरुवार को नेवरा थाने में धारा 408 के तहत मामला दर्ज कराया।
 फोन-पे पर आनलाइन ठगी का मामला धरसीवां पुलिस ने दर्ज किया है। बीते 3 से 8 फरवरी के बीच सिलतरा निवासी प्रवीण कुमार वर्मा के फोन पे एकाउंट से 7.52 लाख रूपए निकाल लिए। प्रवीण वर्मा के एक्सिस बैंक के खाते से 1124 रूपए विथ ड्रा हो गये थे। इस पर उसने फोन पे कस्टमर केयर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद 725802332 नंबर के फोन धारक ने काल कर रिकवरी- रिफंड के नाम पर बैंक का एप खुलवाया और ओटीपी नंबर पूछकर 7.52 लाख रूपए निकाल लिया।


अन्य पोस्ट