रायपुर
रायपुर, 14 फरवरी। कमल विहार सेक्टर 12 में खुले पड़ी भूमिगत नाली में एक कुत्ता जा गिरा। नाली गहराई से निकलने में असफल कुत्ते की चीख सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और निकालने की कोशिश में जुट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कुत्ते को निकाला गया।स्थानीय लोगों की आरडीए के इंजीनियरों ने भी मदद की । कुत्ते को निकालने आरडीए अमला सामान लेकर पहुंचा था। इस काम में लगे लोगों ने शुक्र मनाया कि कोई बच्चा इसका शिकार नहीं हुआ। इसलिए जल्द से जल्द सभी होल में ढक्कन लगाने की जरूरत बताई।इस घटना ने कमल विहार टाउनशिप को लेकर आरडीए की उदासीनता, नजरअंदाजी की पोल खुल गई। 16 सौ एकड़ में बने इस टाउनशिप में जगह, जगह अंडर ग्राउंड ड्रेनेज के होल खुले पड़े हैं तो इलेक्ट्रिक यार्ड भी चोरों के हवाले है। रहवासियों की शिकायतों और ज्ञापनों के बाद भी आरडीए के पदाधिकारी और अफसर टस से मस नहीं हो रहे।


