रायपुर

25 को कांग्रेस महाअधिवेशन स्थल पर प्रदर्शन करेंगे पेंशनर्स
13-Feb-2023 6:07 PM
25 को कांग्रेस महाअधिवेशन स्थल पर प्रदर्शन करेंगे  पेंशनर्स

रायपुर, 13 फरवरी। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यालय में रविवार बैठक हुई। छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशर्न फेडरेशन के आव्हान पर बैठक में राहुल गांघी के रायपुर आगमन पर मध्यप्रदेश शासन के प्रेषित 5त्न प्रतिशत महंगाई राहत पर सहमति देने और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने की मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने वक्तव्य में पूर्व में कहा था कि केन्द्र सरकार द्वारा पेंशनरों  का महंगाई राहत रोकना अपराध तथा लुट है, परंतु छत्तीसगढ़ सरकार भी पेंसनरों के महंगाई राहत को रोककर उनके बयान का माखोल उडा रहा है।


अन्य पोस्ट