रायपुर

नक्सली कांग्रेस नेताओं को टारगेट करते हैं-मरकाम
13-Feb-2023 6:06 PM
नक्सली कांग्रेस नेताओं को टारगेट करते हैं-मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 फरवरी। आरक्षण के अटकने पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, नए राज्यपाल से उम्मीद है कि जनता के हित में विधेयक पर हस्ताक्षर हो, यही हमारी मांग है।

आरक्षण विधेयक पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर हो और बेरोजगारों को उसका लाभ मिले।

भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर आरोपों पर मरकाम ने कहा, लोकतंत्र में विश्वास करने वाले चाहे कांग्रेस या भाजपा के कार्यकर्ता हो, नक्सली हमेशा टारगेट करते रहे हैं। कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ताओं को नक्सलियों ने टारगेट किया है? जो घटनाएं घटी है उसकी मैं निंदा करता हूंहमारी सरकार विकास के रास्ते पर चल रही है। इससे नक्सली घबराकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे, जिसकी मैं निंदा करता हूं।

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के बयान पर मरकाम ने कहा, कोई भी राजनीतिक दल रायशुमारी नहीं करती है. सबकी मंशा होती है कि सभी इस देश में लोकतंत्र है, मौलिक अधिकार है. हम अपने अनुसार किसी भी धर्म संप्रदाय को मान सकते हैं. किसी को मना ही नहीं है. निश्चलानंद जी जो कहते हैं वह उनका व्यक्तिगत होगा. मेरा व्यक्तिगत मानना है सभी धर्मों को संविधान में प्रावधान है. स्वतंत्र रूप से हर धर्म को मान सकते हैं। निश्चलानंद के आरक्षण वाले बयान पर मोहन मरकाम ने कहा, सविधान में प्रावधान दिए हैं जो आर्थिक, सामाजिक रूप से शिक्षित कमजोर वर्ग हैं उनको आगे बढ़ाने का मौका आरक्षण के माध्यम से दिया जाता है। इसमें बुराई क्या है. निश्चलानंद हो सकता है उनका मत हो जो संविधान में प्रदत्त अधिकार है. वह देना ही पड़ेगा, कोई भी सरकार हो आरक्षण देना चाहती है. हमारी सरकार आजादी के बाद से अभी तक लोगों को आरक्षण देना चाहती है।


अन्य पोस्ट