रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 फरवरी। रायपुर शहर के कर्मचारियों को ओपीएस, एनपीएस में उभरे भ्रम को दूर कनरे सोमवार को कोष लेखा पेंशन के अधिकारियों ने रेडक्रास भवन में कार्यशाला आयोजित की। वित्त विभाग ने एनपीएस ओपीएस विकल्प भरने हेतु 20 फरवरी अंतिम समय दिया गया है। कर्मचारियों द्वारा समय बढऩे की अपेक्षा में विकल्प नहीं भरा जा रहा है। अकेले रायपुर जिले में लगभग 17,134 कर्मचारियों में से मात्र 24 कर्मचारियों द्वारा विकल्प भरा गया है। उसे अपलोड करने में बहुत समय लगेगा। क्योंकि 20 तारीख अंतिम तिथि है, इसलिए यदि कर्मचारी 20 तारीख तक शपथ पत्र देगा तो उसे अपलोड करने में बहुत तकलीफ होगी। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने मांग की है कि 20 फरवरी के तिथि को बढ़ाया जाए। कर्मचारियों से अपील की है कि जिनकी सेवाएं 9 वर्ष 9 माह शेष हो, उन्हें ही नई पेंशन योजना का विकल्प प्रस्तुत करना चाहिए।
श्री झा ने 9 वर्ष 9 माह की सेवा को स्पष्ट करते हुए कहा है कि विशेषकर जो शिक्षाकर्मी 1 जुलाई 2018 को संविलियन हुए है, यदि वे 30 सितंबर 2027 के पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे हैं, तो उन्हें अंशदाई पेंशन योजना का चयन करना चाहिए। साथ ही ऐसी कुछ महिलाएं जो पति के दिवंगत होने पर 52-53 वर्ष की उम्र में अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त की है तथा वह 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो जाएंगी। उन्हें भी 9 वर्ष 9 माह की सेवा होने पर अंशदाई पेंशन योजना का चयन करना चाहिए। उपरोक्त परिस्थिति में कर्मचारी नेता ने मांग की है कि 20 फरवरी का विकल्प का समय बढ़ाया जाना चाहिए।


