रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 फरवरी। अमानत में खयानत एवं धोखाधड़ी करने वाले चार ठगो को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी जे.सी.बी. वाहनों को किराये से लेकर अन्य व्यक्तियों को बेच देते थे। इन आरोपियों ने टिकरापारा के नितेश कुमार साहू एवं उसके अन्य 4 साथी तथा रमेश कुमार देवांगन से उनका जे.सी.बी. एक लाख रूपये प्रतिमाह किराए में लेकर बेच दिया था।
ग्राम अमुरदा भीमखोज खल्लारी निवासी नितेश के पास स्वयं का जे.सी.बी. वाहन क्रमांक सीजी 06 जीएस 7956 है। नितेश ने पूर्व के परिचित अफताब मेमन एवं दीपक साहू जिन्होंने उसे को ठेकेदार एवं एजेंट होना बताया था ने नितेश को विश्वास में लेकर मार्च-22 को जे.सी.बी को रायपुर में काम में चलाने के लिए 11 माह का किरायानामा तैयार कर कमल विहार से ले गये। और एक लाख रूपये प्रति माह किराया देने का वादा किया गया था।
इन लोगों ने एक लाख रूपए किराए की पहली किश्त देने के बाद दोनों व्यक्तियों ने कोई किराया नहीं दिया। और जे.सी.बी. की भी जानकारी नही देते।। इसी दौरान नितेश को अफताब मेमन एवं दीपक साहू द्वारा जे.सी.बी. अन्य किसी को बेचने की जानकारी मिली।
इससे पहले इन लोगों ने रमेश कुमार देवांगन ग्राम संकरी खरोरा से भी 25 फरवरी-22 को जेसीबी किराए पर लेने के बाद बेच दिया। इन दोनों मामलों की पुलिस ने धारा 420 भादवि. के तहत दर्ज कर जांच शुरू की। पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस की कई टीमें पतासाजी कर मोह. हनीफ रावतपुरा कालोनी,यासिन खान मठपुरैना, अनवर अली निवासी बोरियाखुर्द रायपुर तथा सद्दाम उर्फ इम्तिाज अली निवासी बालाघाट मध्य प्रदेश को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी स्वीकारा। चारों आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड लेकर बेचे गए जेसीबी और अन्य आरोपियों की पड़ताल कर रही है।


