रायपुर

ऑडिट कोर्स में भी संशोधन
12-Feb-2023 4:30 PM
ऑडिट कोर्स में भी संशोधन

रायपुर, 12 फरवरी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने  छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 39(2) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत अध्यादेश क्रमांक-35 में प्रस्तावित संशोधन का अनुमोदन कर दिया है। इस संशोधन कें अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों इंजिनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, फार्मेसी, एमसीए, टाउन प्लानिंग आदि में ऑडिट कोर्स को शामिल किया गया है। इस संशोधन के उपरांत अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन के अनुसार विश्वविद्यालय क्रेडिट अंकों पर आधारित विभिन्न विषयों में ऑनलाईन सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा प्रदान करेगा। 

 


अन्य पोस्ट