रायपुर
गुढिय़ारी से भनपुरी के लिए एक और चौड़ी सडक़
12-Feb-2023 4:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 फरवरी। अगले 6 माह में पश्चिम विधानसभा के गुढिय़ारी से गोंदवारा के लिए एक और चौड़ी, वैकल्पिक सडक़ उपलब्ध हो जाएगी। इससे शहर से गोंदवारा होकर उरला, बीरगांव, भनपुरी आने-जाने वाली पांच लाख की आबादी को बड़ी सुविधा होगी। इस समय भारतमाता चौक से गोंदवारा के लिए ऐसी ही एक विशाल सडक़ है। निगम का अमला पिछले 6 माह से पहाड़ी चौक के आसपास के अवैध निर्माण तोड़ रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक मकान, दुकानों को अवैध निर्माण के हिस्से तोड़े जा चुके हैं। ये सभी निर्माण नाली, और नालों को पाटकर किए गए थे। रविवार को निगम के अमले ने एक-दो मंजिले अवैध निर्माण को तोड़ा। इस सडक़ के बन जाने से भनपुरी होकर बिलासपुर और दुर्ग जाने में आसानी होगी। यह सडक़ भनपुरी के पास रिंग रोड से जुड़ेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


