रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी। हत्या के प्रयास के आरोपी शुक्रवार को राजभवन तक जा पहुंचे और पुलिस उन्हें अब तक फरार बता रही है। तीन माह पूर्व इन लोगों ने कुछ युवकों पर घर घुसकर हमला किया था। थाना आजाद चौक में एफ़आईआर भी दर्ज है। इनमें भावेश शुक्ला, शान्तनु झा एवं अन्य शामिल हैं। पुलिस इन्हें अपराध के बाद से फरार बता रही हैं । छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने कल अडानी मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौपा।
प्रतिनिधि मंडल में हत्या के प्रयास का आरोपी भावेश शुक्ला भी नजर आया। सवाल यह हैं की हत्या के प्रयास का आरोपी राजभवन जैसी वीवीआईपी जगह पर बेधडक़ जा पहुंचा। जबकि कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। उसे युकां अध्यक्ष के साथ अवर सचिव को ज्ञापन सौंपते देखा गया। पहले भी आरोपी भावेश शुक्ला का युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव पलक वर्मा के साथ एक स्टेज पर नजऱ आने का वीडियो और तस्वीर मीडिया में वायरल है। ।
दूसरी ओर इसी मामले में सह आरोपी शान्तनु झा जयस्तंभ चौक पर अपने जन्मदिन पर केक काटते आतिशबाजी करने का वीडियो सामने आया हैं । और पुलिस शान्तनु झा को भी फरार बता रही हैं। इस संबंध में आजाद चौक टीआई का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों से काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इससे ऐसा लगता है कि मामला बना बुनाया है। पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर गिरफ्तार किया जाएगा।


