रायपुर

शराब के साथ नीला देवार गिरफ्तार
11-Feb-2023 4:46 PM
शराब के साथ नीला देवार गिरफ्तार

रायपुर, 11 फरवरी।  राजधानी के सरस्वती नगर इलाके में अवैध शराब बेचते एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से पुलिस ने 16 पौवा देशी शराब को जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली  की  देवारबस्ती कुकुरबेड़ा पास एक महिला अपने पास शराब रखी है। और ब्लैक में बेच रही है। मुखबीर के बताए हुलिये से महिला को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में महिला ने अपना नाम नीला देवार निवासी कुकुरबेड़ा सरस्वती नगर का होना बताया। उसके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में देशी शराब की 16 पौवा और  बिक्री रकम 3 हजार रूपये जप्त कर आरोपी धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
 


अन्य पोस्ट