रायपुर
राजधानी आ रहे शिक्षकों को बसों से उतारा गया
11-Feb-2023 4:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 फरवरी । वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री निवास घेराव पर प्रशासन की ज्यादती के चलते बड़ा असर पड़ा। पांच अलग-अलग दिशाओं से सहायक शिक्षक और प्रधान पाठक रायपुर आ रहे शिक्षकों की धरपकड़ रात से ही शुरू कर दी गई। शिक्षक बस से उतारे जा रहें हैं तो ट्रेनों में भी नजऱ रखी जा रही है। कोंडागांव,फरसगांव, भाटापारा में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं। मुख्य रास्तों पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है। कोंडागांव के फरसगांव जिले में बीआरसी और सीएसी की तैनाती की गई है। इधर आसपास के जिलों से नवा रायपुर तूता में जूटे शिक्षक जब सीएम हाऊस के लिए निकले तो उन्हें पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


