रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी। भाजपा शासन काल में रायपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से 1600 एकड़ में कमल विहार के नाम पर व्यवसायिक एवं रेसिडेंशियल कॉलोनी का निर्माण किया गया। यहां लगभग 90त्न जमीन बिक चुकी है। कई लोग मकान बनाकर निवास कर रहे हैं लेकिन चोरों से परेशान हैं।
कमल विहार में पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर यहां के रहवासियों ने पुलिस प्रशासन, शासन और आरडीए के अधिकारियों एवं मनोनीत पदाधिकारियों से अनुरोध किया है लेकिन शायद उनके कान में जूं नहीं रेंग रही है या फिर मनोनीत पदाधिकारियों की सरकार में चल नहीं रही है।
अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह ट्रांसफार्मर के पूरे सामान ही चोरी करने लगे कमल विहार के सेक्टर 11 में जो चोरी हुई है करीब ढाई करोड रुपए के सामान चोर अकेले ही नहीं एक गैंग के रूप में आकर चोरी कर ले गए यहां तक नहीं 500 लीटर ऑयल भी ले गए अब तो पदाधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए यहां के निवासी बार-बार आरडीए कार्यालय जाकर मनोनीत पदाधिकारियों से पुलिस चौकी तत्काल निर्माण करने की मांग कर रहे हैं। और मुख्य सडक़ मार्ग पर जो बिजली बंद है खंभों में उसे चालू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों का कहना है कि केबल चोरी हो चुके हैं। तो आप फिर उसका निराकरण कौन करेगा विधानसभा में प्रश्न लगाया जाता है तो जवाब आता है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है विधानसभा के अंदर जानकारी भी शासन देना नहीं चाहती क्या उनकी मिलीभगत तो नहीं है कुछ लोगों की...?
अब स्थिति यह आ गई है कि कमल विहार में रहने वाले लोग अपने स्वयं, परिवार एवं घर की सुरक्षा स्वयं करें। क्योंकि शायद आरडीए के अधिकारी, मनोनीत पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ शासन कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं ।


