रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी। लेमिनेट्स कारोबारी के ठिकानों पर आईटी का सर्वे आज तीसरे दिन पूरा हुआ। सभी अफसर सुबह ठिकानों से लौटे।
सूत्रों ने बताया कि आयकर टीम ने लहरी लेमिनेट्स के उरला स्थित फैक्ट्री, हीरापुर और रजबंधा मैदान स्थित आफिस में गुरुवार दोपहर दबिश दी थी। यह सर्वे बीते तीन से पांच कारोबार वर्षों के रिटर्न में अंतर के खुलासे को लेकर किया गया है। अब तक आयकर अफसर सभी ठिकानों पर डटे हुए थे। सूत्रों ने इस पहले सर्वे को काफी सफल बताया है। और कहा है कि काफी कुछ मिला है। आईटी इनके स्टाक, इंवेस्टमेंट और फैक्ट्री का वैल्यूएशन करा रही है। उसके बाद आय, व्यय का आंकलन कर, कर चोरी का खुलासा होने की जानकारी दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि संचालकों ने 2 सौ करोड़ से ज्यादा का टर्न ओवर बताया है, और 21.50 करोड़ की अघोषित आय स्वीकारी है। इसमें आयकर टीम ने करोड़ों की कर चोरी का आंकलन किया है। जल्द ही उन्हें कर भुगतान के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। तीन साल बाद पुन: शुरू हुए इस पहले सर्वे की सफलता से आयकर अधिकारी गदगद है।


