रायपुर
सेमीनार लगाकर लोगों को पैसा लगाने के लिए ऑनलाइन खाते में कराते थे ट्रांसफर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। देशभर में क्रिप्टो करेंसी कम्पनी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में गिरोह के 3 आरोपियों को तमिलनाडू और कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। दोनों मामले में आरोपियों ने पीडि़त और उसके साथियों के साथ 27 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
खुलासा में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी कम्पनी के नाम पर गिरोह लोगों को 300 दिनों में रकम तीन गुना करने का लालच देकर ठगी करते थे। इतना ही नहीं लोगों को अपने झांंसे में लेने के लिए अलग-अलग राज्यों में सेमिनार का आयोजन कर लोगों को प्रलोभन देकर लाखों रूपए लेकर अपने जाल में फसा लेते थे। ऐसे में पीडि़त और उसके साथी ने पुलिस से 13 लाख 13 हजार रुपये ठगी करने की शिकायत की, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने गिरोह के कम्पनी का सदस्य इमरान बाशा. एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया है।
रूपेश कुमार सोनकर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भाठागांव पुरानीबस्ती है। नवम्बर 2021 में उसके परिचित ने क्रिनप्टों करेंसी(क्रिप्टो करेंसी) कम्पनी के संबंध में जानाकरी दिया था। जिस पर जनवरी 2022 में कम्पनी के एमडी. बाबू, सीएमडी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जॉनसन तथा एजेंट काजामिथीन मुनीराज द्वारा रायपुर में सेमीनार आयोजित किया। इस सेमिनार में कंपनी में निवेश करने पर निवेश की रकम 300 दिनों मेें तीन गुना करने का प्रलोभन दिया गया। जिस पर साथियों के झांसे में आकर उनके बताये ट्रोन कनेक्ट एवं क्रिप्टो हेसपे कम्पनी पर निवेश करने के लिये कम्पनी के एमडी. बाबू, सीएमडी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जॉनसन, एजेंट काजामिथीन मुनीराज सहित अन्य एजेंटों के बैंक खाताओं एवं फोन पें नम्बरों में अलग-अलग 13,13,000रूपए जमा किया। कुछ दिनों बाद पैसे के बारे में पूछताछ करने पर आरेापी टालमटोल करने लगा। जिसपर ठगी की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई गई। पुलिस पे शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की। रूपेश के साथियों द्वारा जिन बैंक खाताओं तथा फोन पे नम्बरों से पैसा जमा करवाया और कंपनी के एम.डी एवं एजेंटों के मोबाईल नम्बरों की पड़ताल कर लोकेट किया। इसी दौरान आरोपी ईमरान बाशा एम. को तमिलनाडू कोयम्बटूर में होना पाया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने आरोपी ईमरान बाशा एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी तथा उसके साथियों के साथ ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा क्रिप्टो करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) कंपनी के नाम से देश भर में लोगों को रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लोगो से करोड़ों रूपये की ठगी करना भी बताया गया है। आरोपी ईमरान बाशा एम. को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया । घटना में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है। जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहें है।


