रायपुर
रायपुर, 10 फरवरी। सिविल लाईन क्षेत्रंातर्गत अटल एक्सप्रेस वे पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ शख्स को रंगेहाथ पकड़ा। उसके कब्जे से 864 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों को जब्त किया गया। जिसकी कीमत बाजार में 25,000 रूपए बाताया जा रहा है। नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पुलिस को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की खरीदी-बिक्री करने वालों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी दौरान गुरूवार को मुखबीर के सूचना मिली की दो व्यक्ति सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत अटल एक्सप्रेस वे शंकरनगर के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों रखा है। और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। मुखबीर के बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर एंटी क्राइम साइबर की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अजय देवांगन एवं रमेश महानंद निवासी रायपुर का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास 864 स्ट्रीप नशीली टेबलेट स्पास्मों होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके पास को कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिस पर आरोपी अजय देवांगन एवं रमेश महानंद को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 864 नशीली टेबलेट स्पास्मों कीमत 25,000रूपए को जब्त कर धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


