रायपुर

आंख में मिर्च पावडर डाल 85 हजार ले भागे चोर
10-Feb-2023 2:35 PM
आंख में मिर्च पावडर डाल 85 हजार ले भागे चोर

रायपुर, 10 फरवरी। बाइक सवार अज्ञात दो युवकों ने आंख में मिर्च पावडर डालकर चाकू की नोक पर बैग में रखे 85800 रुपए लूट लिए। रमाकांत सोनी 44 वर्ष कल रात अपनी बाइक से घर जा रहा था तभी एक्सप्रेस वे ईरानी डेरा के पास राजातालाब में बाइक सवार दो युवक ने प्रार्थी को ओव्हरटेक कर प्रार्थी के आंख में मिर्च पावडर डाल दिया। जिससे प्रार्थी रूका तो आरोपियों ने चाकू की नोक पर प्रार्थी के बैग में रखे 85800 रुपए लूटकर भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट