रायपुर

पांच संभाग के शिक्षक कल घेरेंगे सीएम हाऊस
10-Feb-2023 2:27 PM
पांच संभाग के शिक्षक कल घेरेंगे सीएम हाऊस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। 
वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक व प्रधान पाठकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा है। आंदोलन का आज चौथा दिन है। हड़ताल को लेकर सरकार के स्तर से कोई अब तक पहल नहीं की गई है। इसे देखते हुए फेडरेशन ने वेतन विसंगति न्याय पदयात्रा व मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा। फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में वेतन विसंगति को लेकर चल रहे हड़ताल के बीच पदाधिकारियों की बड़ी बैठक रायपुर कलेक्ट्रेट गार्डन में हुई। बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि11 फरवरी को सहायक शिक्षक व प्रधान पाठक मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। इस दौरान पांच अलग-अलग संभागों से पांच अलग-अलग दिशाओं के सहायक शिक्षकों व प्रधान पाठक राजधानी रायपुर कूच करेंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।


अन्य पोस्ट