रायपुर

कमल विहार से 7 ट्रांसफार्मर समेत ढाई करोड़ के बिजली सामान पार
10-Feb-2023 2:24 PM
कमल विहार से 7 ट्रांसफार्मर समेत ढाई करोड़ के बिजली सामान पार

यार्ड में रखे थे, न आरडीए, न पुलिस न विद्युत मंडल की सुरक्षा नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी।
कमल विहार में चोरों ने  करोड़ों के बिजली उपकरणों पर हाथ साफ किया है। इसमें  हाई वोल्टेज के तार और ट्रांसफरमर भी शामिल हैं। कमल विहार में पूर्व में भी अंडर ग्राउंड केबल, सौर ऊर्जा पैनल, खंभे चोरी हो चुके हैं। एक बार फिर से चोर सक्रिय हुए हैं। जानकारी अनुसार 11 हजार वोल्ट की लाइन, 7 ट्रांसफार्मर और एलटी पैनल वाइंडिंग, केबल, ब्रेकर,आयल, पार कर दिए। चुराए गए इन उपकरणों की कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए बताई जा रही। ये सामान सेक्टर 11 के ट्रांसफार्मर यार्ड से चोरी किए गए हैं। ये कितने दिनों में चुराए गए यह पता नहीं चला है। और विद्युत वितरण और संधारण विंग के रायपुर सर्किल की ओर से अब तक कोई पतासाजी या रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं आरडीए  भी चुप्पी साधे हुए है। इस यार्ड में न विद्युत मंडल और न ही आरडीए की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इलाके में पुलिस चौकी खोलने को लेकर रहवासियों की मांग पर रायपुर पुलिस अधीक्षक ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है।
 


अन्य पोस्ट