रायपुर

युकांइयो ने राजभवन के पास मोदी का पुतला जलाया
09-Feb-2023 6:50 PM
युकांइयो ने राजभवन के पास मोदी का पुतला जलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर युवक कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने गुरूवार दोपहर राजभवन घेरने का प्रयास किया। पुलिस की कड़ी घेरेबंदी के आगे सफल नहीं हो पाए। इस पर युकांइयो ने पीएम मोदी तक पुतला जलाया, और राजभवन के बाहर टायर भी जलाया। धारा 144 के इलाके में ऐसे प्रदर्शन को अनुमति देने से प्रशासन सवालों के घेरे में है।

आप पार्टी ने कहा है कि बूढ़ा तालाब में 100 से अधिक कर्मचारियों को धरना देने का स्थाई आदेश जारी किया है इसके विपरीत अंबेडकर चौक में 500 से अधिक कांग्रेसी राजभवन मार्च हेतु धरना दिए हैं। कुल मिलाकर बूढ़ातालाब धरना स्थल हटाने कर्मचारियों पर ही दबाव बनाया जा रहा है यह नियम भाजपा कांग्रेस के लिए लागू नहीं है जो कि निंदनीय है। प्रशासन की यह दोमुही नीति का विरोध किया जाएगा।


अन्य पोस्ट