रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने लोगों से पैसे उधार में मांगे। तकनीकी जानकारों के अनुसार रमन सिंह भी फेसबुक आईडी क्लोन कर ली गई है, और उसी के जरिए यह मांग की गई। हालांकि अब तक किसी ने भी रूपए अज्ञात ठगों को नहीं दिया है।
उन्होंने लिखा है कि फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें। इसमें एक व्यक्ति ने पोस्ट कर पूछा कि पैसें होंगे आपके पास जवाब आया हां कितने। बस 50 हजार चाहिए। इनका देने में असमर्थता जताने पर कहा कि बाकी मैं किसी और से ले लूंगा। आप 10 हजार भेज दीजिए। यह देखते ही कहा गया कि आप रमन सिंह नहीं हो सकते।
ठग के साथ ठगी- बघेल
रमन सिंह का अकाउंट हैक होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा कि ठग के साथ ठगी, जिन्होंने महिलाओं, किसानों और पूरे राज्य को ठगा, उन ठग महाराज के साथ किसने ठगी की। इसके जवाब में रमन सिंह पोस्ट किया कि ठगों के सरगना दाऊ के राज में कोई सुरक्षित नहीं है।


