रायपुर

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
09-Feb-2023 6:48 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी नीरज यादव उम्र 19 साल बिलासपुर निवासी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जो वापस नहीं आयी कि परिजन के संरक्षण से अपहरण होने की शक पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आजाद चौक थाना में धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वहीं पुलिस की टीम द्वारा घटना में संबंध में पूछताछ कर पीडि़ता की पतासाजी की गई। पूछताछ में पीडि़ता ने बताया की नीरज यादव उसे बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिस पर आरोपी नीरज यादव को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि. एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट की कार्यवाही किया गया।


अन्य पोस्ट