रायपुर

ओपीएस चुनने सरकार का दबाव
09-Feb-2023 6:36 PM
ओपीएस चुनने सरकार का दबाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। ओपीएस या एनपीएस पर वित्त विभाग के निर्देश के बाद प्रदेश भर के अधिकारियों, कर्मचारियों को विकल्प चुनने कहा गया है। हालांकि विकल्प चयन को लेकर कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति भी बन गई है। वहीं कुछ विभागों में अधिकारी ओपीएस का चयन करने दबाव बना रहे हैं। इसे देखते हुए मंत्रालय कर्मचारी संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर  वित्त विभाग के समक्ष अधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने की मांग की थी। जीएडी ने मंत्रालयीन कर्मचारियों के लिए आज गुरूवार, और 13-14 को दोपहर तीन बजे से कार्यशाला आयोजित किया की है। संचालक कोष लेखा पेंशन आरएस चौहान कर्मचारियों को एनपीएस, ओपीएस के फायदें-नुकसान बता रहे हैं।

वहीं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांग पर इंद्रावती भवन के ट्रेजरी कार्यालय की तरफ से गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।इस पर सभी डीडीओ को पत्र जारी कर कार्यशाला में बुलाया गया है।


अन्य पोस्ट