रायपुर

एमबीबीएस फायनल का छात्र रेप केस में गिरफ्तार
09-Feb-2023 4:28 PM
एमबीबीएस फायनल का छात्र रेप केस में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
राजधानी  में रेप के आरोपी मेडिकल के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस  के अनुसार, मेडिकल स्टूडेंट का नाम मुरारी साहू है।
आरोप है कि मेडिकल स्टूडेंट ने होटल के अलावा अन्य जगहों पर युवती के साथ संबंध बनाया। शिकायत में पीडि़ता ने बताया है कि, शादी का झांसा देकर एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र मुरारी कुमार साहू ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवक और युवती सूरजपुर की रहने वाले हैं। मुरारी सोनपुर सूरजपुर का मूल निवासी है।और पीजी हास्टल में रह रहा था।दोनो की दोस्ती हुई, जिसके बाद मेडिकल स्टूडेंट ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
 यह सिलसिला कई साल तक चलता  रहा फिर शादी करने से मुकर गया। युवती की रिपोर्ट पर  गंज में पुलिस ने धारा 376(2)(एन), 506 भादवि. के तहत  मुरारी कुमार साहू को गिरफ्तार किया  है।
 


अन्य पोस्ट