रायपुर

जेजेएम में करोड़ से अधिक की अनियमितता, प्रभारी ईई निलंबित
09-Feb-2023 4:24 PM
जेजेएम में करोड़ से अधिक की अनियमितता, प्रभारी ईई निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
राज्य शासन ने जल जीवन मिशन के कार्यों में गंभीर अनियमितताएं एवं कार्य  नियमावली में प्रावधान के विपरीत कार्य करने के आरोप में एस. एस. धकाते, प्रभारी ईई (मूलपद सहायक अभियंता)  महासमुन्द को निलंबित कर दिया है।
पीएचई विभाग से जारी आदेशानुसार श्री धकाते  जल जीवन मिशन 100 ष्ठड्ड4ह्य अभियान को विस्तारित कर 02 अक्टूबर, 2021 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश थे। इस  संबंध 15 वें वित्त आयोग की राशि के उपयोग के पश्चात् कार्य के लिए राशि की आवश्यकता होगी तो कार्य जल जीवन मिशन के कवरेज मद में किया जायेगा।

15 वें वित्त आयोग की जिले को प्राप्त राशि के पूर्ण उपयोग पश्चात् ही शेष राशि की कार्य योजना निर्मित कर, सक्षम स्वीकृति जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से प्राप्त किया जाना है परन्तु  धकाते ने  प्रक्रिया को पूर्ण न कर तथ्यों को छुपा कार्य के क्रियान्वयन हेतु जल जीवन मिशन योजना के तहत् कवरेज मद में 500 नग सबमर्सिबल पम्प क्रय का प्रस्ताव रखा। जो कि कार्य योजना के विपरीत है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत् कवरेज मद के कार्य ग्राम कार्य योजना में सम्मिलित होना चाहिए एवं सीमित अवधि के कारण निविदा प्रक्रिया में विलम्ब होने से पंचायत के माध्यम से कार्य किया जाना था।  

धकाते ने 325 सबमर्सिबल पम्प क्रय की राशि  1 करोड़ 1,63,550 रूपए का भुगतान किया ।जो गंभीर वित्तीय अनियमितता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय ईएनसी आफिस होगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
 


अन्य पोस्ट