रायपुर
गर्मी रफ्तार पकड़ रही
09-Feb-2023 4:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ में अब निम्न स्तर से उत्तरी हवाओं का आना कम हुआ है, इसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। यानी गर्मी रफ्तार पकड़ रही है और ठंड लगभग गायब सी है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम के मिजाज में कोई बदलाव के आसार नहीं है। गुरुवार को भी मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का ट्रेंड जारी रहेगा। गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। फरवरी का पहला सप्ताह ही बीता है और दोपहर में धूप तेज हो गई है,इससे गर्मी भी बढऩे लगी है। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कम आने से अब आउटर क्षेत्रों में भी ठंड का प्रभाव कम हो गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


