रायपुर

मजदूर से मोबाइल लूटने वाला आदतन चोर गिरफ्तार
08-Feb-2023 7:35 PM
मजदूर से मोबाइल लूटने वाला आदतन चोर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 फरवरी। खम्हारडीह इलाके में रहने वाले एक मजदूर युवक से लूट हो गई। आरेापी ने चाकू की नोक पर युवक का मोबाईल लूटकर फरार हो गया। अपराध दर्ज

राकेश कुमार यादव ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम रानीसागर, आरंग, का रहने वाला है। जो वर्तमान में भावना नगर रायपुर रहता है। जहां वह रोजी मजदूरी का काम करता है।  वह  31जनवरी को अपने घर से सुलभ शौचालय जा रहा था। वहीं शुलभ शौचालय के पास फल दुकान के पास आरोपी वहां पर आ गया। और रास्ता रोककर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखा मोबाईल को लूट कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना में धारा 392, 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आलाधिकारियों को इस बात की सूचना मिलने पर थाना पुलिस और एंटी क्राइम साइबर यूनिट की टीम को कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं पास लगे सीसीटीही. फुटेज से आरोपी की पतासाजी की गई।  इसी दौरान टीम मुखबीर से सूचना मिलने पर बताए गए हुलिए और स्थान को चिहांकित कर खम्हारडीह निवासी धर्मेन्द्र उर्फ लल्ला सिंह टण्डन को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी लूट करना स्वीकार किया।

जिस पर आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ लल्ला सिंह टण्डन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का मोबाईल और चाकू को जब्त कर कार्रवाही किया गया।


अन्य पोस्ट